विशेष
असर विशेष: ईसाई और मुसलमान इंसान हैं या शक्तिमान जो एक एक मुसलमान या ईसाई चार चार हिन्दुओं पर भारी है
असर पर बेबाक आवाज़

असर पर बेबाक आवाज़…
आश्चर्य ये नहीं भाई आश्चर्य ये है के 100 करोड़ हिंदुओं को 20 करोड़ मुसलमानों और 7 करोड़ ईसाइयों से खतरा बता कर बीजेपी अकेली ऐसी पार्टी है जो वोट हथिया रही है शायद इसके आलावा और कोई एजेंडा ही नहीं पार्टी के पास।
ईसाई और मुसलमान इंसान हैं या शक्तिमान जो एक एक मुसलमान या ईसाई चार चार हिन्दुओं पर भारी है आपकी गणना के अनुसार और हिंदू जो 56 इंच सीना होने के ढींगे हांकने के बावजूद कमज़ोर । भाई आप बताओ आप के साथ किसी मुसलमान या ईसाई ने कुछ किया हो तो मैं आवश्य आपकी मदद करूंगा मेरे साथ किसी मुसलमान या ईसाई भाई ने कभी छेड़ा नहीं अगर कुछ किया होता तो यकीन करना वोट डालने और सरकार बनने तक का इंतज़ार न करता ख़ुद ही निपट लेटा अपने दम पर l
बेबाक लेखक



