हिमाचल में चुनावी सरगर्मीयों के बीच नेताओं की रैली हो रही है। कई नामी नेता हिमाचल पधार रहे हैं लेकिन उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हिमाचल ने बखूबी उठाई है । जानकारी के मुताबिक के प्रदेश के
सबसे बड़े अस्पताल का दर्जा लिए बैठा आईजीएमसी का ब्लड बैंक प्रतिदिन 50 यूनिट खून को नेताओं के लिए सुरक्षित रख रहा है। उसमें उन वीआइपीज के नाम शामिल है जो आजकल धड़ाधड़ रैलियां करने के लिए हिमाचल आ रहे हैं।
गौर हो कि हिमाचल का यह अस्पताल सर्जरी में भी नंबर वन है वही कैजुअल्टी में भी खून की जरूरत काफी ज्यादा आईजीएमसी को रहती है लिहाजा इसे देखते हुए आईजीएमसी ने हर दिन 50 यूनिट खून नेताओं के लिए सुरक्षित रखा है
इसमें सूचना यह है कि लगभग सभी ग्रुप के ब्लड ब्लड बैंक में सुरक्षित रखे गए हैं। ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है कि यदि संयोग वश कुछ घटना घटती है तो स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर हिमाचल हरदम तैयार रहे। हालांकि अभी बताया यह जा रहा है कि मरीजों के लिए खून की कमी फिलहाल नहीं है जिस बाबत भी प्रतिदिन 50 यूनिट खून को स्वास्थ्य टीम के साथ सुरक्षित रखा गया है।
गौर हो कि हिमाचल में लगने वाले रक्तदान शिविरों में सबसे ज्यादा हिमाचल का युवा जगत रक्तदान करता है । जानकारी है कि कई नेताओं का ब्लड ग्रुप काफी रेयर रहता है। जिसमें नेगेटिव ग्रुप ज्यादा रहते हैं ।लिहाजा अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टरों की टीम के साथ हर ब्लड ग्रुप को तैयार रखने के भी निर्देश जारी किए हैं।
बॉक्स
आईजीएमसी के डिप्टी एमएस डॉ प्रवीण भाटिया का कहना है कि
आईजीएमसी प्रशासन वीआइपीज की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर बिल्कुल सतर्क है ।हर ब्लड ग्रुप को सुरक्षित तौर पर रखा गया है। डॉक्टरों की टीम भी पूरी तरह तैयार है। रैली के दौरान जो भी वीआईपी हिमाचल आ रहे हैं उनके नाम आईजीएमसी प्रशासन को आ जाते हैं उसके बाद स्वास्थ्य टीम के साथ ब्लड ग्रुप तैयार रखा जाता है।



