हिमाचल के कई स्कूलों में बिल बुक अधूरी भरी गई है। और परचेज रिकॉर्ड भी अधूरा है। जिस पर इंस्पेक्शन सैल शिक्षा विभाग ने सवाल उठाए हैं ।लिहाजा दर्जनों स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है ।
कारण ये बताया जा रहा है कि हिमाचल के हमीरपुर चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति , कांगड़ा के कई स्कूल ऐसे हैं जहां पर बिल बुक सही तरीके से नहीं भरी गई है और परचेज रिकॉर्ड भी अधूरा है।
कुछ स्कूलों से जवाब आया है कि उनके पास मिनिस्ट्रियल स्टाफ ही नहीं है जो बिल संबंधित काम करें, अब टीचर पढ़ाई करवाए या संबंधित काम में फंसा रहे। गौर हो कि हिमाचल के स्कूलों में छापेमारी की जा रही है इंस्पेक्शन सैल तो मजबूत है लेकिन रिकॉर्ड बनाने वाला कोई भी नहीं। अब इसका खामियाजा स्कूल प्रशासन को भुगतना पड़ रहा है। कई मर्तबा प्रदेश सरकार के समक्ष तस्वीर पेश की गई है लेकिन हिमाचल में स्थित जस की तस बनी है।
जानकारी तो यह भी है कि प्रदेश के स्कूलों में इस बाबत ऑडिट लग रहा है की बिल बुक भरने में काफी कमियां है।
बॉक्स
इंस्पेक्शन सैल के उपनिदेशक कर रहे हैं छापेमारी
इंस्पेक्शन सैल के उपनिदेशक समय दर समय स्कूलों में छापेमारी कर रहे हैं। जिसमें अभी तक जो रिपोर्ट्स सौंपी सौंपी गई है उसमें अधिकतर ये देखा गया है कि स्कूलों में बिल बुक और परचेज का रिकॉर्ड सही तरह नहीं भरा गया है। जिस पर आगमी कार्रवाई को शिक्षा विभाग को लिखा गया है।


