खास खबर : कोविड के बीच वर्चुअल माध्यम से नृत्य कार्यशाला का हुआ अनोखा संगम

दिनांक 28/05/2021 से 30/05/2021 तक जवाहरलाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला के नृत्य विभाग द्वारा वर्चुअल माध्यम से नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मीना शर्मा ने बताया कि इस कोरोना काल में शिक्षण संस्थान बंद हैं तथा ऐसे में विद्यार्थियों से निरंतर संपर्क में रहते हुए इस कार्यशाला द्वारा उन्हें सैद्धांतिक व प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया ताकि विद्यार्थी घरों में रहकर भी अभ्यासरत रहें।
कार्यशाला में अलग-अलग सत्रों के लिए चार संसाधक व्यक्तियों को बुलाया गया था जिनमें सुप्रसिद्ध नृत्य गुरु पंडित राजेंद्र गंगानी की शिष्या व प्रतिभा संगीत संस्थान उज्जैन की प्रबंधक व कला निदेशक प्रतिभा रघुवंशी अलची, महेश चंद शर्मा नृत्य शिक्षक डीएवी न्यू शिमला तथा पंडित राजेंद्र गंगानी जी के ही शिष्य सुमन रांगटा तथा दीप्ति गुप्ता ने प्रतिभागियों के साथ महत्वपूर्ण ज्ञान सांझा किया। नृत्य विभाग के सहायक आचार्य पवन कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश व बाहरी राज्यों से लगभग 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया और विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को सैद्धांतिक व प्रायोगिक तौर पर नृत्य के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझाया गया तथा मंच प्रदर्शन के मूल गुणों से अवगत करवाया गया। कार्यशाला के समन्वयक डॉ. गोपाल कृष्ण ने बताया कि ऐसी कार्यशालाओं की संभावना भविष्य में बनी रहेगी। 30/05/2021 को समापन समारोह में महाविद्यालय की अंग्रेजी की सह आचार्य डॉ आईरीन रतन ने तीन दिवसीय कार्यशाला का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मीना शर्मा ने प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु सभी को बधाई दी। समारोह में पंडित राजेंद्र गंगानी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
समारोह में महाविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग में श्री सुदर्शन जोशी, डॉ .सुनील गौतम ,डॉ .अंजना भारद्वाज, ,
डॉ पूजा कश्यप,श्रीमती निर्मल भंडारी , राहुल, संजय कुमार व तारा चंद वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे। डॉ आशा शर्मा ने मंच संचालन कार्य किया।

अंत में डॉ लाल चंद द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।




