EXCLUSIVE :शिमला में फूड सेफ्टी के ऑफिस में निकले मरे हुए चूहे
कमरे की हालत बेहद खराब, कर्मचारी गैलरी में बैठने को मजबूर
लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखने वाले फूड सेफ्टी के अधिकारी और कर्मचारी अपने ही स्वास्थ्य को लेकर खतरे में है। शिमला के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में फूड सेफ्टी के कार्यालय में मरे हुए चूहे सफाई के दौरान मिले हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बल्कि कई बार उक्त कमरे से सड़ने की बदबू आती रहती थी। एक मिनिट भी उधर खड़ा नहीं रहा जा सकता।

फूड सेफ्टी में अपने कार्य को करवाने आए हेमंत शर्मा का कहना है कि कार्यालय की व्यवस्था बहुत ही खराब है बहुत ही गंदा कमरा कर्मचारियों को दिया गया है यहां पर चूहों के सड़ने की बदबू भी आ रही है
कार्यालय की हालत इतनी बदतर है कि यहां पर बैठे कर्मचारियों को कभी भी संक्रमण हो सकता है। हैरानी है कि इसे लेकर प्रशासन जरा भी गंभीर नहीं है कि उक्त कार्यालय की व्यवस्था में सुधार किया जाए। जानकारी के मुताबिक उक्त कार्यालय के कर्मचारी अब कमरे से बाहर गैलरी में बैठने को मजबूर है कार्यालय में इतनी सीलन है कि वहां का रिकॉर्ड भी काफी खराब हो गया है और रिकॉर्ड को चूहे कभी भी कुतर सकते हैं। बार-बार प्रशासन से आग्रह किया गया है कि कार्यालय की व्यवस्था में सुधार लाया जाए क्योंकि कर्मचारी का काम काफी समय तक फूड सेफ्टी संबंधित रिकॉर्ड का निरीक्षण करना रहता है जो कार्यालय में होता है उक्त कार्यालय में काफी बदबू भी है । जिससे काफी गंभीर समस्या बनी हुई है।



