विविध

वन विभाग के जे ओ आई टी की सीनियरिटी का मामला एक हफ्ते में होगा हल : प्रवीण टॉक

 

 

 

हिमाचल प्रदेश के वन विभाग को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रशासनिक विभाग हमेशा तत्पर है, यह बात हिमाचल प्रदेश सरकार में संयुक्त सचिव वन प्रवीण टॉक हिमाचल प्रदेश मिनिस्ट्रियल स्टाफ द्वारा आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कही | प्रवीण टॉक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ने उन्हें अपनी बैठक में बुलाकर एक सार्थक पहल की है | टॉक ने यह भी बताया है कि प्रशासनिक विभाग के साथ वन मुख्यालय के मधुर सम्बन्ध एक स्वस्थ परम्परा का आगाज़ है, जिसकी सराहना होनी चाहिए | प्रवीण टॉक ने यह भी बताया कि वन विभाग में उन्हें पहली बार इस प्रकार के आयोजन में बुलाया गया है, जिसके फलस्वरूप वो वन विभाग को काफी बारीकी से समझने में सफल हुए हैं | हिमाचल प्रदेश मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश बादल द्वारा उठाई गयी मिनिस्ट्रियल स्टाफ की मांगों का उत्तर देते हुए टॉक ने बताया कि उनकी सभी मांगें जायज़ हैं और उनपर विभाग को जल्द ही दिशा निर्देश दिए जाएँगे | टॉक ने एसोसिएशन की मांग का उत्तर देते हुए बाताया कि वन विभाग में जे ओ ए आई टी की सीनियरिटी का मामला एक सप्ताह के अन्दर सुलझा लिया जाएगा | हिमाचल प्रदेश वन विभाग में रेंज क्लर्कों के पदों को बहाल करने की एसोसिएशन की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया | प्रवीण टॉक ने एक और मांग का उत्तर देते हुए अपने संबोधन में बताया कि विभाग में मिनिस्ट्रियल स्टाफ के खाली पड़े पदों को भरने के लिए भरपूर प्रयास किये जाएंगे | उन्होंने दस अधीक्षक ग्रेड-I के दस पदों को भरने के लिए सचिवालय पहुँची फाईल पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया | टॉक ने अपने संबोधन में बताया कि वन विभाग के मिनिस्ट्रियल स्टाफ के क्लर्कों/ जे ओ आई टी को विभागीय कार्यों से सम्बंधित प्रक्षिक्षण को पुन: सक्रिय रूप से चलाने का आश्वासन भी दिया | उन्होंने कहा कि बिना प्रक्षिक्षण के नए लोग विभागीय कार्यों को निपुणता से नहीं निपटा सकते | प्रवीण टॉक ने एसोसिएशन को यह भी आश्वासन दिलाया कि विभाग में खाली पड़े चपरासी, सफाई कर्मचारी, तकनीकी पदों व अन्य सभी आवश्यक पदों को भरने के लिए वो प्रधान सचिव से आग्रह करेंगे और विभाग में खाली पदों की कमी से सरकारी काम को निपटाने के लिए आ रही दिक्कतों से भी अवगत कराएंगे ताकि इन पदों को जल्द भरा जा सके | एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश बादल की मांग पर प्रवीण टॉक ने बताया कि वन विभाग में आऊट सोर्स पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को विभाग में मर्ज करने की मांग को भी वो प्रधान सचिव के ध्यान में लाएंगे और इस से सम्बंधित सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा | प्रवीण टॉक ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में उनके कार्यालय द्वारा प्रमोशन के आदेश व डीपीसी करने की प्रक्रिया में और तेज़ी लाई जाएगी ताकि प्रमोशन का लाभ उचित समय पर कर्मचारियों को मिल सके | एसोसिएशन की मांग को जायज़ ठहराते हुए प्रवीण टॉक ने बताया कि उनके ध्यान में यह मामला पहली बार आया है कि वन विभाग में बरसों से कर्मचारी लम्बे समय से एक ही सीट पर कार्य कर रहे हैं | उन्होंने बताया कि वो पी सी सी एफ हॉफ से इस बारे में बात करेंगे और यह भी सुनिश्चित करवाने का प्रयास करेंगे कि तीन वर्ष के कार्यकाल से अधिक कोई भी मिनिस्ट्रियल स्टाफ का कर्मचारी एक ही सीट पर कार्य न करे और उनकी रीशफलिंग हर तीन सालों बाद सुनिश्चित की जा सके | एसोसिएशन ने जब मांग रखी कि वन विभाग द्वारा डीपीसी और पोस्टिंग में लम्बी प्रक्रिया अपनाई जा रही है, तो संयुक्त सचिव वन ने इस पर हैरानी जताते हुए बतया कि वो वन विभाग से सामंजस्य स्थापित कर भविष्य में इस प्रक्रिया में सुधार करने का प्रयास करेंगे | इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश वन विभाग एसोसिएशन द्वारा उन्हें शाल टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्म्मानित भीई किया गया | इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सचिवालय वन ए शाखा के अनुभाग अधिकारी अनिलेश्वर सिंह भी बतौर विशेष अतिथि उपस्थित थे | मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश बादल ने संयुक्त सचिव वन व उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया |

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close