खिलाड़ियों को जबरदस्ती कार्यक्रम में शामिल नहींं करना चाहिए

युवा कांग्रेस प्रवक्ता अनिल कुमार ने प्रेस नोट जारी करते हुएकहा कि आज जोगिन्दर नगर में भारत सरकार के युवा खेल एवम सूचना मंत्री का दौरा हुआ जिसके लिए जोगिन्दर नगर भाजपा मंडल की ओर से कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।इस स्वागत के दौरान जोगिन्दर नगर के एक प्रतिष्टित खेल संस्थान के छात्रों को भी इस राजनैतिक कार्यक्रम में देखा गया जो कि खिलाड़ी की वर्दियों में मौजूद थे जिसकी युवा कांग्रेस कड़े शब्दों में आलोचना करती है।अगर भारत सरकार के मंत्री खेल मंत्री की हैसियत से खिलाड़ियों से मिलते तो वो खिलाड़ियों व खेल संस्थान के लिए गर्व का विषय होता लेकिन भीड़ इकठ्ठा करने के लिए खिलाड़ियों को जबरदस्ती कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए यह खेल की भावना व संस्थान की स्वायत्तता के विरुद्ध है।सरकारे आती जाती रहेगी लेकिन संस्थानों का राजनैतिक प्रयोग भीड़ इकठ्ठा करने के लिए करना अनैतिक है खिलाड़ियों को खिलाड़ी ही रहने दें तो बेहतर है राजनैतिक रैली में नारे लगवाने के लिए जहां किसी संगठन के झंडों के साथ आयोजन हो रहा हो उसका युवा कांग्रेस कड़े शब्दों में विरोध करते हैं।




