परेशानी: राजधानी शिमला के लोअर टूटू और शिव नगर इलाके में कुत्तों का आतंक
आवारा कुत्तों ने किया जनता का जीना मुश्किल
राजधानी शिमला के लोअर टूटू और शिव नगर इलाके में जनता कुत्तों के डर के साए में जी रही हैं। कई बार उक्त क्षेत्र में कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आ रही है लेकिन प्रशासन है कि इसकी कोई भी सुध नहीं ले पा रहा है। संबंधित प्रशासन ने यदि इस पर सतर्कता जाहिर नहीं की तो कुत्तों के काटने के मामलों में तो इजाफा होगा ही लेकिन कोई बड़ा हादसा यहां हो सकता है। कई बार प्रशासन को स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि इन कुत्तों की उचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाय लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई भी सामने नहीं आ रहा।

लोगों को बाहर जाने से बहुत डर लग रहा है उनके इस डर का कारण वहां घूम रहे आवारा कुत्ते हैं |
वह जानवर इतने खूंखार हो चुके हैं कि वह आते जाते काफी लोगों को काट चुके हैं |
हालत यह हो गई है कि अब बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो चुका है लोगों के मन में कुत्तों को लेकर दहशत फैल चुकी है जनता जल्द से जल्द इस दहशत भरी घटना से छुटकारा चाहती है|


