खास खबर : कैसे हो पढ़ाई?खाली पद तो भरो
प्रधान ग्राम पंचायत खटनोल एस० एम०सी० अध्यक्ष भोग प्रकाश ने बताया कि विद्यालय में आर (8) पद रिक्त पड़े हैं। जिसमें (1) प्रवक्ता भौतिकी ७० प्रवक्ता गणित (3) प्रवक्ता रसायन विज्ञान (4) प्रवक्ता अंग्रेजी (50 अवनता शारीरिक शिक्षक (DPE) (6) लैब अटेंडेन्ट (एक प्रवक्ता राजनीति शास्त्र (3) कला स्नात्तक (रा०मा०पा० यात्र देवला) में रिक्त पद हैं। थचापि पंचायत की ओर से व एस० एम०सी० की ओर से शिक्षा मन्त्री व विधायक महोदय के संज्ञान में ये मामला लाया गया | परन्तु सि स्थिति वैसी ही बनी है। पंचायत प्रधान व एस. एम. सी० अध्यक्ष सरकार से गुजारिश करती है कि सरकार शीघ्रातिशीघ्र इस मामले में संज्ञान ले । विद्यालय प्रबन्धन समिति व अभिभावक गण अध्यापको की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए। सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे 1 यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूर्ण नहीं किया गया ।




