विविध

बागवानों की फसलों के हुए नुकसान का ज्याजा लेने और उन्हें फोरी राहत देने की मांग

कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते किसानों व बागवानों की फसलों के हुए नुकसान का ज्याजा लेने और उन्हें फोरी राहत देने की मांग सरकार से की है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस संदर्भ में सभी जिला उपययुक्तो व राजस्व अधिकारियों से नुकसान का आंकलन करने व इसकी रिपोर्ट मांगने को कहा है।

प्रतिभा सिंह ने कहा है कि प्रदेश में भारी बारिश के चलते किसानों,बागवानों व सब्जी उत्पादको सहित पशुपालकों की गऊ शालाओं को भारी नुकसान की उन्हें सूचनाएं प्राप्त हो रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रभावित लोगों को फोरी राहत देने की मांग की है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

प्रतिभा सिंह ने सेब बाहुल क्षेत्रों में सड़कों की खस्ता हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि क्षतिग्रस्त सड़कों की तुरंत मुरम्मत की जानी चाहिए जिससे सेब की ढुलाई में कोई रुकावट पैदा न हो।उन्होंने कहा है कि सेब सीजन को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग की मशीनरी 24 घण्टे उपलब्ध रही चाहिए जिससे किसी भी समय जरूरत पड़ने पर बंद पड़ी सड़कों को तुरंत खोला जा सकें। उन्होंने संपर्क सड़को की बहाली पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया है।

उन्होंने कहा है कि सेब सीजन शुरू हो गया है और इस बार भाजपा सरकार की उपेक्षा के चलते सेब बागवानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि सेब ढुलाई के लिये ट्रकों का पर्याप्त इंतजाम करते हुए पूर्व सरकार की भांति इन ट्रक ऑपरेटरों को माल ढुलाई टेक्स में विशेष छूट दी जानी चाहिए जिससे सेब जल्द और बगैर किसी व्यवधान के बाजार में सही समय पर पहुंच सकें।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close