विविध

एपीजी विवि के छात्रों ने तिरंगा यात्रा और बाइक रैली निकाल किया जागरूक

No Slide Found In Slider.

 

स्थानीय एपीजी शिमला विश्वविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत छात्रों और शिक्षकों ने बुधवार को तिरंगा यात्रा और बाइक रैली का आयोजन किया इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य सलाहकार इंजीनियर सुमन विक्रांत ने एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के प्रांगण से तिरंगा झंडा दिखाकर तिरंगा यात्रा व बाइक रैली को रवाना किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रांगण से लेकर शिमला बस स्टैंड तक बाइक रैली निकाल लोगों को हर घर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया। छात्रों ने हाथ में तिरंगा लिए वंदेमातरम और भारतमाता की जयकार लगाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। बाद में छात्रों ने पुनः विश्वविद्यालय परिसर में इस बाइक रैली व तिरंगा यात्रा को विराम दिया। एपीजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. रमेश चौहान और विश्वविद्यालय के मुख्य सलाहकार इंजीनियर विक्रांत सुमन ने सभी छात्र-छात्राओं को हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आने की बात कही। इंजीनियर विक्रांत सुमन ने कहा कि 15 अगस्त को भारत आजादी के पचहत्तर वर्ष पूर्ण कर रहा है और हम सभी भारतीयों को अपने देश की संप्रभुता, एकता एवं अखंडता का मजबूत बनाए रखने के लिए आजादी के मूल्यों और देशभक्तो, बलिदानियों, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बलिदानों को नहीं भूलना चाहिए ।।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close