विविध

ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब एवं कमजोर वर्गों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिले प्रतिनिधि

समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक समुचित विकास एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं से प्रत्येक स्तर पर जुड़े प्रतिनिधियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

यह विचार आज सांसद सुरेश कश्यप ने विकास खण्ड बसन्तपुर की ग्राम पंचायत रेवग में प्रधान, उप प्रधान ,वार्ड सदस्य एवँ बीडीसी सदस्य गण के सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन मैं व्यक्त किए। ये आयोजन गायत्री मेमोरियल कलब रेवग द्वारा किया गया था।

उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे अपने क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए सक्रियता से प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब एवं कमजोर वर्गों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिले प्रतिनिधि को यह भी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।

समारोह में रेवग ,बसन्तपुर ,घेनी ,नींन, चनावग,घरयाणा,ओगली ,कोटला ,थाची ,मंढोड़घाट,नेहरा से उल्लेखित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

गौरतलब है कि रेवग ,बसन्तपुर ,घेनी ,नींन, चनावग,घरयाणा,ओगली ,कोटला ,थाची ,मंढोड़घाट,नेहरा से उल्लेखित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

विभिन्न वक्ताओं ने तहसील सुन्नी एवँ रेवग पँचायत की समस्याओं के निराकरण की सांसद से जोरदार माँग की।इस अवसर पर कैलाश फ़ेडरेशन एवँ जिला अध्यक्ष भाजपा रवि मेहता,भाजपा प्रत्ययाशी रहे डॉ प्रमोद शर्मा ,मंडलाध्यक्ष शिमला ग्रामीण दिनेश कुमार,प्रधान परस राम रेवग ,टूटू पँचायत समिति अध्यक्ष अनुराधा शर्मा,बीडीओ बसन्तपुर निशान्त ठाकुर ,तहसीलदार सुन्नी सुनील चौहान ,अधिशासी अभियन्ता लोकनिर्माण धामी सुरेश चन्देल, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव कश्यप ,जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश मानक,महिला मोर्चा अध्यक्ष शिमला ग्रामीण बॉबी बंसल,ओगली पँचायत के वरिष्ठ प्रधान देवराज,बीडीसी सदस्य शिवानी,शंकुतला,लोकराज,उप प्रधान रेवग पवन,बलदेव,संजय भारद्वाज,रोशन लाल,जितेन्द्र सिंह, धर्म प्रकाश ,नारायण सिंह तथा अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close