रोड़ सॉफ्टी पर सतर्क रहे जनता

जवाहरलाल नेहरू ललित कला महाविद्यालय शिमला रोड सेफ्टी क्लब द्वारा आज पुराना बस अड्डा शिमला में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित एक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया जिसमें छात्र और छात्राओं ने स्वयं निर्मित पेंफलेट्स लोगों में बांटे , जिनमें जनता को रोड सेफ्टी के नियमों से और सावधानीपूर्वक यातायात के नियमों का पालन करने के उद्देश्य से जागरूक किया जाना था।इसमें महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब की संयोजक डॉ पूजा कश्यप, सदस्य नीरज शांडिल्य और पेंटिंग विभाग में सह आचार्य डॉक्टर अंजना भारद्वाज ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। महाविद्यालय के प्रांगण में पूर्व में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में विजयी रहे छात्र छात्राओं ने इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा जन मानस में सड़क सुरक्षा का व यातायात के नियमों का प्रचार स्वरचित चित्रों के माध्यम से किया।


