विशेष

ख़ास ख़बर: आपदा में सेवा का जज़्बा

बिजली बंद, लेकिन हौंसले जल रहे हैं – तकनीकी कर्मियों ने निभाया फर्ज़!

हिमाचल प्रदेश, जहां बारिश और भूस्खलन ने तबाही मचाई है, वहीं बिजली बोर्ड के तकनीकी कर्मचारी बिना रुके सेवा में जुटे हैं।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ ने इस संकट की घड़ी में अपने सभी साथियों और जनता के लिए एक भावुक लेकिन ज़िम्मेदाराना अपील जारी की है।

PPE किट पहनना अनिवार्य 

बिजली के प्रोजेक्ट, लाइनें और सब-स्टेशन जहां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं, वहीं तकनीकी कर्मी अपनी जान हथेली पर रखकर लाइन बहाल करने में जुटे हैं। संघ ने अपने कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे पूरी सावधानी और सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्य करें

 “सेवा ही धर्म है” – मंडी के कर्मियों ने पेश की मिसाल
भारी बारिश के बावजूद मंडी ज़िले के तकनीकी स्टाफ़ ने रिकॉर्ड समय में बिजली बहाल कर एक मिसाल कायम की है। संघ ने इसे प्रेरणादायक क़दम बताते हुए सभी कर्मियों को बधाई दी है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 जनता से सहयोग की अपील
संघ ने आम नागरिकों से अपील की है कि तकनीकी कर्मियों को सहयोग दें, ताकि बिजली बहाली का कार्य तेज़ी से और सुरक्षित रूप से पूरा किया जा सके।

 प्रशासन और सरकार से मांग
संघ ने राज्य सरकार और विद्युत बोर्ड प्रबंधन से अनुरोध किया है कि कर्मियों को जरूरी उपकरण, संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि वे और बेहतर सेवा दे सकें।

 एकजुटता और सेवा भावना का संदेश
“प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में हमारा कर्तव्य है कि हम एकजुट होकर कार्य करें और जनता तक राहत पहुँचाएं।” – यही संदेश है इस अपील का।

जारीकर्ता:
 रणवीर ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष
 चमन लाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close