विविध

दयानंद पब्लिक स्कूल, शिमला में मनाई जा रही स्वतंत्रता की 45वीं वर्षगाँठ का दूसरा दिन

 

दयानंद पब्लिक स्कूल में मनाए जा रहे स्वतंत्रता की 75वी के उपलक्ष पर दूसरे दिन कक्षा पहली और दूसरी के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा देश प्रेम का प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या  अनुपम समारोह में उपस्थित थीं। सर्वप्रथम कक्षा पहली की सात्विका, पराक्षित, तान्या, आराध्या, अरन्या ने ‘जानवर से गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। पानिका ठाकुर ने ‘देश मेरे गीत पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया तथा आरव, क्रियांश, स्वास्तिक, सिद्धार्थ, नव्या ने ‘राष्ट्रीय नेताओं पर भाषण दिए ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

सौम्या, मामरा, रियांश और आमान ने फैंसी ड्रेस में भाग लिया । कक्षा दूसरी के रचित, काव्या, रुहानी, सुहानी, आय्या, दृति ने ‘ये देश है वीर जानों का” गीत पर देशभक्त से ओतप्रोत नृा प्रस्तुत किया और राजाया अनिकेत मिलेश, बौरभ ने देश प्रेम का प्रदर्शन करते हुए कान की प्रस्तुति दी। वाद्य यंत्र’ केसियो ‘पर आयान ने ‘ कदम-कदम गीत पर सुंदी तथा दायि’ कर मन आधिक ओजस्ली विहान ने सुंदर भाषण दिए। माधव गौतम और मौर्य गौतम ने गाँधी तेरे “देश में” शीर्षक पर अतिकति किया। उदिती ने फैंसी ड्रेस में ‘झाँसी की रानी’ का अभिनय प्रस्तुत किया। अंत में विद्यालय की प्रधान महोदया ने छात्रों द्वारा प्रस्तुरंग कार्यक्रम की प्रशंसा की और इस अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएँ दीं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close