स्वास्थ्य
		
	
	
खास खबर: हिमाचल को मिलेगा विशेष वाहन जीवनधारा (श्रवण)
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ प्रदेश सरकार बहरेपन की समस्याओं की रोकथाम व ईलाज के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर विभिन्न योजनाएँ चला रही है जिसमें जागरूकता, निदान व ईलाज की सुविधाएँ शामिल हैं |
बहरेपन की शुरूआती जाँच/स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एक विशेष वाहन जीवनधारा (श्रवण) आई. जी. एम. सी. शिमला के माध्यम से आरम्भ कर रहा है | जिसमें अत्याधुनिक उपकरण जैसे कि ऑडियो मीटर, ओटो एकॉस्टिक एमिशन (O.A.E.) तथा बैरा आदि उपलब्ध है |
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आगे बताया कि कल यानि 04 अगस्त को 12:00 पूर्वाह्न, स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मन्त्री डॉ० राजीव सैज़ल जी द्वारा हिमाचल प्रदेश सचिवालय से उपरोक्त विशेष वाहन जीवनधारा (श्रवण) को हरी झण्डी दिखा कर जनकल्याण हेतु समर्पित किया जायेगा |
					
							
													


