विविध

आम आदमी पार्टी ने शिमला में किया प्रचार प्रसार: गौरव शर्मा प्रदेश प्रवक्ता आप

No Slide Found In Slider.

 

 

आम आदमी पार्टी ने आज शिमला के बाबा मार्केट, ताराहाल, कैथू और अनाडेल मै पार्टी का प्रचार प्रसार किया और जनता को चुनाव मै एक मौका देने की अपील भी की। आम आदमी पार्टी शिमला के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा की अगुवाई मै शिमला शहर के विभिन्न हिस्सों मै पार्टी की मजबूती के लिए प्रचार प्रसार किया व पार्टी की नीतियों से आम जन मानस को अवगत करवाया। उन्होंने कहा की पार्टी प्रदेश मै शिक्षा, स्वास्थ, बेरोजगारी, बिजली, सीमेंट, आउटसोर्स कर्मचारी,सड़क व बागवानी जैसे मुद्दों पर चुनाव लडने वाली है और लंबे समय से जो जुगलबंदी भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश मै लूट मचाने के लिए कर रखी है उससे प्रदेश की जनता को मुक्त करवाने के लिए आई है। गौरव शर्मा ने कहा की जानता का आशीर्वाद व स्नेह पार्टी को मिल रहा है जिससे लगता है की पार्टी प्रदेश मै लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। उन्होंने कहा की पार्टी शिमला शहर के लोगों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए भी वचनबद है जैसे पानी बिजली दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त, पार्किंगो का निर्माण, पब्लिक टार्सपोर्टेशन की सुविधा ताकि जाम से निजात दिलाए जा सकें और अन्य जो भी समस्याएं है उन्हे दूर करने के लिए पार्टी शिमला मै काम करेगी। उनके साथ संगठन मंत्री विजय , संदीप ठाकुर, शिमला शहर के उपाध्यक्ष रवि, यश, राकेश, नरेंद्र ठाकुर, प्रेम वर्मा, रामेश्वर, साहिल ठाकुर व कार्यकता उपस्थित रहे।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close