शिक्षा

कोविड काल में अध्यापकों की भूमिका सराहनीय

आल इंडिया फेडरेशन आफ टीचर ओर्गेनाजेशन करोना महामारी के चलते अध्यापको कि भूमिका की सराहना की है

 

 

आल इंडिया फेडरेशन आफ टीचर ओर्गेनाजेशन करोना महामारी के चलते अध्यापको कि भूमिका की सराहना की है !

 

आज जारी एक सयुक्त प्रेस बयान में आल इंडिया फेडरेशन आफ टीचर आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार, सेक्ट्री जनरल सी.एल.रोज पैटर्न श्री रमेश जोशी  डी .वी.पंडित ,राष्ट्रिय प्रेस सचिव प्रेम शर्मा, राष्ट्रिय कार्यकारी अध्यक्ष रमेश भाई पटेल गुजरात वरिष्ठ उपा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह दिल्ली, श्रीमती शिल्पा नायक चेयरपर्सन महिला विंग ,उप सचिव सोनल के पटेल गुजरात , सलाउदीन उपाअध्यक्ष केरल, किशोर महापात्रा सलाहकार उड़ीसा, एम .जी .रेडी सचिव तेलांगना, एल. के. चिनप्पा वरिष्ठ उपा अध्यक्ष आँध्रप्रदेश सोहन मजिला सगठन सचिव उत्तराखंड, उपा अध्यक्ष सालिगराम प्रजापति उत्तर प्रदेश डी.वि.खत्री मध्यप्रदेश ,वरिष्ठ उपा अध्यक्ष श्री कांत वनायकर महाराष्ट्रा राजीव मालिक हरियाणा ,हाकम सिंह पंजाब, रणजीत सिंह राजपूत राज्य स्थान आदि ने बताया कि करोना कोरोना वायरस के संक्रमण से फैली भयंकर वैश्विक महामारी के कारण आज पूरा विश्व प्रभावित हे और इस महामारी के चलते इसका मुक़ाबला करने के लिए आज विश्व के प्रत्येक देश दवारा व समाज के प्रत्येक वर्ग दवारा अपने अपने सत्र पर प्रयास किए जा रहे हे विभिन्न संघ और सगठन इस दिशा मे काम कर रहे हे!कोविड-19 में चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी, निगमकर्मी जहां कर्मवीर की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं देश का भविष्य निर्माण करने वाले शिक्षक इन दिनों परदे के पीछे साइलेंट हीरो की तरह काम कर अपनी जान दांव पर लगाकर सीमा पर तैनात सिपाही की तरह मोर्चा संभाले हुए दोहरी भूमिका के रूप में बागडोर संभाल रहे हैं। वास्तव में देखा जाए तो शिक्षक देशहित, मानवहित की चुनौती को स्वीकार कर मानवधर्म निभाने की मिशाल पेश कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

 

फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि शिक्षक के कंधों पर हमेशा ही बड़ी जिम्मेदारी रही है और इस संकट में भी शिक्षक अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। शिक्षक समाज का दर्पण, शिल्पकार व मार्गदर्शक होता है, इस वाकया को चरितार्थ कर समाज को वास्तविकता से परिचय करवा रहें हैं। वर्तमान में शिक्षक की महत्ती भूमिका है। वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के संक्रमण से फैली भयंकर महामारी के दौर में फ्रंट लाइन के रूप में सेवा दे रहे डॉक्टर्स, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों, सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों व प्रशासन, मीडियाकर्मियों, नगर निगम कार्मिकों के साथ देश भर के शिक्षक घर -घर जाकर सर्वे करने, होम आइसोलेशन, क्वारेंटाईन सेंटर, कोरोना सहायता केंद्र, बीएलओ ड्यूटी , चैक पोस्टों पर एवं समाज व जनता को जागरूक करने के लिए प्रशासन का कंधे से कंधा मिलाकर अग्रिम भूमिका में अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करते हुए जंग में कर्मवीर बनकर खड़े हैं। इसके साथ- साथ ऑनलाइन शिक्षा का ज़िम्मा भी उठाकर छात्रों को प्रोत्साहित कर उन्हें डिजिटल शिक्षा से जोड़कर सजगता के साथ संयम और अनुशासन का प्रेरणादाई पाठ पढ़ा रहे हैं। फ्रंट लाइन कर्मवीरों के साथ अध्यापक टीम एक शूरवीर, बहादुर, सच्चे देशभक्त व समाज सेवी की तरह कोरोना रूपी संक्रमण से निजात दिलाने के लिए युद्ध के मैदान में दिन-रात एक करके हरसंभव जनहित, देशहित व मानव हित का फ़र्ज़ व धर्म निभा रही है ।राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार ने सरकार से शिक्षकों को करोना वारियर का दर्जा प्रदान करने कीअपील की हैं

 

 

 

 

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close