EXCLUSIVE: .. बेटे ने हमें सदी के महानायक से मिलवा दिया
कौन बनेगा करोड़पति में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले हिमाचल से अरुणोदय शर्मा का हॉट सीट में चयन,असर न्यूज ने की बच्चे और उनके माता पिता से खास बातचीत

महज चौथी कक्षा में पढ़ने वाले हमारे बेटे ने हमें सदी के महानायक अमिताब बच्चन
से मिलवा दिया। यही कहना है शिमला से ममता पॉल का। ममता महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ के पद पर कार्य कर रही है। जिनके बेटे अरुणोदय शर्मा का चयन कौन बनेगा करोड़पति में लिटिल चैंपियन में हुआ है । ममता का कहना है की ये मेरे लिए ही नहीं बल्कि हिमाचल के लिए भी गर्व की बात है कि अरुणोदय शर्मा ने हॉट सीट पर हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया है ।

असर न्यूज से बातचीत करते हुए अरुणोदय शर्मा की माता ने बताया कि अरुणोदय शर्मा शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है। पिता जगदीश शर्मा का कहना है की अमिताभ बच्चन से मिलकर एक नया ही उत्साह जीवन जीने के लिए मिलता है।पिता डिट्रिक्ट ट्रेजरी ऑफिसर है। इसका मंचन अभी 25 नंबर तक होना हे।

वहीं अरुणोदय ने इस मंच तक पहुंचने के लिए अपने माता पिता के साथ अपने अध्यापकों का आभार प्रकट किया।इसे लेकर अमिताब बच्चन ने भी अरुणोदय के बारे मेंं भी लिखा है।




