100 प्रतिशत रहा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छौग टाली का परीक्षा परिणाम
राजगढ़ शिक्षा खण्ड के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छौग टाली का दसवी कक्षा का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा इस विद्यालय के ज्योती प्रकाश ने 615 अंक ले कर प्रथम, कुमारी कंचन शर्मा ने 607 के साथ द्वितीय तथा आयुष ठाकुर ने 604 अंक ले कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के अधिकतर विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण को ।गौरतलब हें कि इस विद्यालय का 10+2 कक्षा का परीक्षा परिणाम भी शतप्रतिशत रहा जिसमें 90 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उतीर्ण की । इसके अतिरिक्त इस विद्यालय का खेल कद प्रतियोगिताओं में अप्ना अहम स्थान हें तथा इसी वर्ष इस विद्यालय की एक छात्रा एव्ं 1 छात्र का चयन क्रीड़ा छात्रावास के लिय हुआ हें। इस उपलब्धी पर विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेश कुमार एव्ं विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष देश राज ठाकुर ने इस अभूतपूर्व स्फल्ता के लिय विद्यालय के सम्पुर्ण स्टाफ एव्ं विद्यार्थियों को बधाई एव्ं शुभकामनाये दी ,वही ग्राम पंचायत प्रधान अन्जना ठाकुर ने सम्पुर्ण विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाये देते हुये आशा व्यक्त की कि भविश्य में भी यह विद्यालय अन्य ग्रामिण विद्यालयों के लिय प्रेरक रहेगा।



