विविध

शिमला में आवासीय डाक टिकट प्रदर्शनी

 

शिमला डाक मंडल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आज समापन समारोह शिमला मंडल कार्यालय में संपन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक डाक सेवाएं हिमाचल प्रदेश परिमंडल दिनेश कुमार मिस्त्री मौजूद रहे। समापन समारोह में सभी फिलेटलिसट वर्चुअल रूप में शामिल हुए। इस प्रदर्शनी के दौरान आज सुबह 11:00 बजे स्कूली छात्र छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 34 प्रतिभागी शामिल हुए।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस पर शिमला सम्मेलन को याद करते हुए विभाग द्वारा विशेष आवरण शिमला सम्मेलन(1945 और1946) भी जारी किया गया। समापन सभा के दौरान जयूरी सदस्य विजेंद्र शर्मा ने प्रदर्शनी के बारे में अपनी रिपोर्ट पेश की। इसके उपरांत आभासी प्रदर्शनी के विभिन्न श्रेणी में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिभागियों का परिणाम भी घोषित किया गया।मुख्य अतिथि दिनेश कुमार इस कार्यक्रम की सराहना की और सभी प्रतिभागियों ज्यूरी सदस्यों का आभार प्रकट किया। विक्रम के प्रवर अध्यक्ष डाकघर शिमला मंडल जब्बार, प्रवर डाकपाल शिमला जीपीओ भजन दास, तथा सहायक अध्यक्ष डाकघर मंडल जोगिंदर सिंह भी मौजूद रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close