विविध

कर्फ्यू में कार्य कर रहे कर्मचारियों हेतु प्रमाणपत्र नहीं

हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग अराजपत्रित ने उठाई आवाज

 

हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने विभाग के समस्त मुख्य अभियंताओं, अधीक्षण अभियंताओं, अधिशासी अभियंताओं सहित सहायक अभियंताओं से मांग की है कि सरकार द्वारा लागू इस लॉकडौन/कर्फ्यू में उनके अधीन कार्य कर रहे कर्मचारियों हेतु प्रमाणपत्र या पहचान पत्र जारी करें। जलशक्ति विभाग असेंशियल कर्तव्य के अंतर्गत आता है, ऐसे में फील्ड से लेकर कार्यालय तक जो भी कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे है, उनके लिए पहचान पत्र या प्रमाण पत्र जारी करना उनके अधिकारियों का कर्तव्य बनता है । जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एल0ड़ी0 चौहान ने कहा कि पिछले वर्ष भी कर्फ्यू के दौरान विभाग के कई कर्मियों को पुलिस से जूझना पड़ा था और यहां तक कि मामले मारपीट तक पहुंचे थे । इस वर्ष भी महासंघ के समक्ष फील्ड से शिकायत आ रही है कि उनके अधिकारियों द्वारा उन्हें डयूटी करने के आदेश तो दे दिए गए लेकिन किसी भी तरह का पहचान पत्र जारी नही किया, जिस वजह से पुलिस द्वारा अपनी ड्यूटी का पालन करते हुए सख्ती बरतनी पड़ रही है, क्योंकि किसी के भी माथे में नही लिखा होता है कि वो जलशक्ति विभाग का कर्मचारी है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

अतः महासंघ सभी अधिकारियों से मांग करता है किसी भी स्तर के कर्मचारी को इस लॉकडौन मे अपनी ड्यूटी हेतु आते जाते कोई समस्या न आये तथा पहले ही सभी को पहचानपत्र जारी कर दें, यदि प्रदेश में किसी भी कर्मी को पुलिस द्वारा तंग किया गया तो सम्बंधित विभागीय अधिकारी परिणाम भुक्तने को तैयार रहे, महासंघ ऐसे अधिकारी के खिलाप विरोध प्रदर्शन तो करेगा ही साथ ही प्रदेश सरकार को इस लापरवाही हेतु सम्बंधित अधिकारी पर कार्यवाही करने की मांग भी करेगा ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close