विविध
करुणामूलक आश्रितों को उपचुनाव से पहले नौकरी दो, नहीं तो होगा बहिष्कार

आज करुणामूलक संघ अर्की विधान सभा पहुंचा, व DC और SDM के माध्यम से ज्ञापन सौंपा और करुणामूलक संघ का कहना है कि 7/03/2019 पॉलिसी मे जो आ रहे है उन्हे उपचुनाव से पहले नियुक्ति दी जाये, करुणामूलक आश्रित पॉलिसी के बाहर जा रहे है उनके लिए जो मुख्यमन्त्री ने विधान सभा में कमेटी का हवाला दिया है। उस कमेटी गठन की तिथि निर्धारित की जाये ताकि जल्द इन परिवारों को जल्दी नियुक्ति मिल सके।
अगर करुणामूलक संघ की मांगे नही मानी जाती है तो करेंगे उपचुनावों का बहिष्कार किया जाएगा




