शिमला में शिक्षा का नया अध्याय: विद्यापीठ हिलग्रोव स्कूल का भव्य उद्घाटन
कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने किया विद्यापीठ हिलग्रोव स्कूल का शुभारंभ

विद्यापीठ हिलग्रोव स्कूल का भव्य शुभारंभ, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) महावीर सिंह रहे मुख्य अतिथि

शिमला। राजधानी शिमला में आज शिक्षा के नए आयाम जोड़ते हुए विद्यापीठ हिलग्रोव स्कूल का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) महावीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने विधिवत रिबन काटकर विद्यालय का शुभारंभ किया।

उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, शिक्षाविद्, अभिभावक और विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन गरिमामयी माहौल में हुआ और इसे शिमला के शिक्षा जगत की एक ऐतिहासिक शुरुआत माना जा रहा है।

“अनूठा संस्थान होगा विद्यापीठ हिलग्रोव स्कूल” – निदेशक मंडल
विद्यापीठ के निदेशक डॉ. रमेश शर्मा और इंजीनियर रवींद्र अवस्थी ने बताया कि विद्यापीठ हिलग्रोव स्कूल अपनी तरह का एक अनूठा संस्थान होगा। यहाँ विद्यार्थियों को केवल पारंपरिक शिक्षा ही नहीं दी जाएगी, बल्कि उनकी रुचि और कौशल को ध्यान में रखते हुए विशेष मार्गदर्शन भी उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य छात्रों को 12वीं तक की शिक्षा पूरी करने के बाद करियर और भविष्य के प्रति स्पष्ट दृष्टिकोण देना है। स्कूल का पाठ्यक्रम इस प्रकार तैयार किया गया है कि विद्यार्थियों को ट्यूशन या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाहर न जाना पड़े। “विद्यापीठ परिसर में ही सभी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएंगी,” उन्होंने जोड़ा।

साथ ही, स्कूल में शिक्षा के साथ संस्कार और नैतिक मूल्यों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। निदेशकों ने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य ऐसे विद्यार्थियों को तैयार करना है जो ज्ञान, कौशल और संस्कार से परिपूर्ण होकर समाज में अपनी अलग पहचान स्थापित करें।
“हिमाचल के बच्चों को मिलेगा लाभ” – कुलपति प्रो. महावीर सिंह
मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) महावीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यापीठहिलग्रोव स्कूल, विद्यापीठ द्वारा की गई एक नई और सराहनीय पहल है, जिससे हिमाचल प्रदेश के बच्चों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में केवल विज्ञान ही नहीं, बल्कि अनेक अन्य विषयों में भी बच्चों के लिए बेहतर करियर संभावनाएँ हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों से आधुनिक शिक्षा के महत्व पर विचार साझा करते हुए कहा कि शिक्षा केवल डिग्री पाने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह जीवन और व्यक्तित्व निर्माण का माध्यम बननी चाहिए।
भव्य आयोजन में उमड़ा जनसैलाब
उद्घाटन समारोह में शिमला और आसपास के क्षेत्रों से आए अनेक गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की आधुनिक शिक्षण अवधारणा और सुविधाओं को लेकर उत्साह और जिज्ञासा का माहौल रहा।
विद्यापीठ हिलग्रोव स्कूल का यह शुभारंभ न केवल शिमला बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में एक नई दिशा देने वाला साबित होगा।



