विविध

महंगाई की और पड़ेगी मार, आरबीआई के रेपो रेट में इजाफा : राणा

 

पहले से महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार की मार झेल रही जनता पर अब महंगाई के नए प्रहार का मसौदा मोदी सरकार द्वारा तैयार किया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया है। जो कि अब बढ़कर 4.90 फीसदी हो गया है। आरबीआई के मुताबिक 2022-23 में एक बार महंगाई फिर और बढऩे वाली है। वहीं, महंगाई का रिटेल इन्फ्लेशन भी 6.7 फीसदी रहेगा। यह बात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। राणा ने कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियां आम जनता पर महंगाई का ऐसा बोझ लाद रही हैं जो कि अब आम जनता की बर्दाश्त से बाहर हो रहा है। महंगाई की मार से बिलबिला रही जनता के लिए अब होम, ऑटो, पर्सनल लोन की ईएमआई अब और महंगी होगी। उन्होंने कहा कि जनता पूछ रही है कि बीजेपी के तानाशाह दौर में मध्यमवर्गीय और नौकरी पेशा लोग कहां जाएं, क्या करें व अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करें? राणा ने कहा कि प्रचंड बहुमत लेने के बाद बीजेपी प्रदेश की जनता के साथ लगातार दगा कर रही है। बीजेपी लोकतंत्र में जनता से बफादारी की बजाय अदाकारी व कलाकारी से सिर्फ सत्ता हासिल करने के मंसूबे बना रही है। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी देश और प्रदेश की जनता को लग रहा है कि आगे चलकर महंगाई कम हो जाएगी तो जनता इस मुगालते पर गलतफहमी में न रहे और आने वाले समय में महंगाई के नए प्रहार के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि बीजेपी का दूसरा नाम अब महंगाई बन चुका है। कांग्रेस कार्यकाल में 70 वर्षों की सतत मेहनत के बाद अर्जित व खड़ी की गई देश की संपत्तियां व परि-संपत्तियां बिक चुकी हैं। ऐसे में देश लगातार पिछड़ता जा रहा है। लेकिन सरकार का ध्यान सिर्फ और सिर्फ झूठे प्रचार के दम पर सत्ता हासिल करने पर है।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close