स्वास्थ्य

चिंता: कैसे हो बच्चों का इलाज?पालमपुर सिविल अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ ही नहीं

 

जिला कांग्रेस कमेटी जिला कांगड़ा के उपाध्यक्ष त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि सरकार बच्चों के स्वास्थ्य से न खेले और अपना अड़ियल रवैया छोड़ कर शीघ्रातिशीघ्र पालमपुर सिविल अस्पताल में बाल रोग चिकित्सक उपलब्ध करबाए।
त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि पहले बैजनाथ, जयसिंहपुर तथा धीरा भी पालमपुर उप मण्डल के अन्तर्गत आते थे। पालमपुर का सिविल अस्पताल केन्द्र में स्थित है। अत: आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इस अस्पताल का फायदा मिलता है। जनसंख्या के हिसाब से पालमपुर उप मण्डल प्रदेश के सबसे बडे़ उप मण्डलों में से एक है। ऐसी स्थिति में अस्पताल में बाल रोग चिकित्सक न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। त्रिलोक सूर्यवंशी आज अस्पताल परिसर में स्थानीय विधायक आशीष बुटेल के नेतृत्व में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के समर्थन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चे बोल नहीं पाते हैं जिस कारण अपनी बिमारी नहीं बता सकते अत: शिशु रोग विशेषज्ञ ही उनका उपचार कर पाते हैं।
त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि पालमपुर भाजपा नेताओं का हब है इन्हें समस्या का निदान करना चाहिए न कि प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाना चाहिए।
इस अवसर पर उनके साथ बैजनाथ क्षेत्र से आये झिकली भेठ के पूर्व प्रधान व पूर्व बी. डी. सी.सदस्य हौंसर राम चौहान, महाकाल के पूर्व उपप्रधान बिलायती राणा, सोशलमीडिया समन्वयक (आफिशियल) ब्लॉक कांग्रेस बैजनाथ अजय कुमार, पूर्व प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस बैजनाथ इन्द्र नन्दा, पंचायत सदस्य कण्ड अरुण कुमार, बरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्ञान चन्द तथा युवा कांग्रेस नेता प्रवीण राजपूत और राहुल कौण्डल भी हड़ताल में सम्मिलित हुए ।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close