शिक्षा
बारवहीँ कक्षा की एडमिशन डेट बढ़ी
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा का संगठन के आग्रह को मानने के लिए और बारवहीँ कक्षा में प्रवेश की तिथि को 31 मई तक बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त करता है। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि प्रदेश के कई बच्चो का आग्रह आ रहा था। इसलिए तिथि को बढ़ाने का आग्रह शिक्षा निदेशक उच्चतर से किया था। जिसे मानते हुए 31 मई करने के लिए आभार करते है।



