द माईनिंग एरिया लैंड लूजर सोसायटी के सदस्यों द्वारा अपनी मांगे पूरी ना होने के चलते अर्की तहसील की पांच पंचायतों मांगू, ग्याना, कष्लोग और चंडी व संघोई के सदस्यों द्वारा आज तीसरे दिन भी अंबुजा सिंमेट की मांगू व कष्लोग की माईनिंग में अपनी हडताल जारी रखी। इस दौरान पुलिस प्रषासन की और से भी माईनिंग एरिया में सुरक्षा की दृश्टि से भारी संख्या में जवान तैनात किए गए हैं। षांतिपूर्ण तरीके से चल रही इस हड़ताल में बैठे सभी सभा के सदस्यों का कहना है कि तीन दषकों से इस क्षेत्र की पांच पंचायतों के सरकार द्वारा 43 अवार्ड किए गए और इन अवार्डो में 6 हजार बिघा से अधिक निजी व वन भूमि का अधिग्रहण खनन कार्य के लिए किया गया। लेकिन इन तीन दषकों से क्षेत्र के सैंकड़ो लोगों को जिन लोगों की जमीन व घर दोनो का अधिग्रहण तो किया गया लेकिन उसका ना तो उचित मुआवजा दिया गया और ना ही परोक्ष और अपरोक्ष रूप से किसी प्रकार का रोजगार प्रदान किया गया। इसके अलावा दाडलाघाट से संचालित किसी भी सोसायटी में आज दिन तक जिन लोगों को तीन दषक बीत जाने के बाद भी सदस्य नहीं बनाया गया उन लोगों को साथ में लेकर दी माल लैंड लूजर सोसायटी का माननीय न्यायालय के आदषों के बाद गठन किया गया। सभा के सदस्य देषराज, षीषराम,मदन लाल, बलदेव, रूपचंद का कहना है कि क्षेत्र की पांच पंचायतों के लोगों द्वारा वर्श 2019 में द माॅल ग्याना सोसायटी का गठन किया गया और उसके बाद लगातार तीन वर्शों तक अबुंजा सीमेंट फांउडेषन में माल ढुलाई हेतू कार्य की मांग को लेकर जिला प्रषासन सोलन और एसडीएम अर्की के साथ कई बार वार्ताओं का दौर चला। सदस्यों का कहना है कि तीन वर्शों में करीब तीन जिलाधीष और तीन एसडीएम का आषवासन उनको सभी दरूस्त दस्तावेज दिखाने के बाद कार्य के लिए मिलता रहा लेकर अवगत । प्रषासन के आष्वासन के बाद सोसायटी के सदस्यों अंबुजा में माल ढुलाई कार्य के लिए बीते वर्श दिसम्बर माह में 150 नई गाडियां लाई गई लेकिन आज हालात यह है सभी गाडियों की लगभग 6 किस्तें लोगों से उधार लेकर दी जा रही है और प्रषासन द्वारा तीन वर्श की मांग को आज तक नहीं सुलझा पाया ऐसे में मजबूर होकर लोगों को अंबुजा की दोनों माईनिंग बंद करनी पड़ी और सभा द्वारा प्रदेष मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व जिला से प्रशासन जल्द टांस्पोर्ट कार्य आबंटित करने मांग उठाई गई। सभा के सदस्यों का कहना है अब जो भी हो जब तक उनकी मांगो को पूरा नहीं किया जाता तब तक वह माईनिंग का क्रेषर पूरी तरह से बंद रखेंगे और इसके लिह वह कुछ भी करने को तैयार है।


