लिपिक वर्ग कर्मचारी भर्ती एवं पदोन्नति निति में ही संशोधन

हिमाचल के समस्त विभाग लिपिक वर्ग कर्मचारी महासंघ ने भर्ती एवं पदोन्नति निति में ही संशोधन कर अधिसूचित करने हेतु हार्दिक आभार प्रकट किया है।
महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंदर शर्मा, महासचिव एल0 ड़ी0 चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगा राम, कानूनी सलाहकार अमर शर्मा ने कहा की 1 मार्च 2020 को समस्त विभाग लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के चुनाव जलशक्ति भवन में हुए थे, जिस संघ का एकमात्र लक्ष्य लिपिक वर्ग की मांगो को सरकार से पूरा करवाना था, संगठन के गठन का पूरा ब्यौरा प्रदेश सरकार को भी भेजा गया था, जिस पर मुख्यमंत्री की तरफ संगठन को बेहतर कार्य करने हेतु शुभकामनाएं भी पत्र के माध्यम से मिली थी, एल ड़ी चौहान ने कहा कि समस्त विभाग लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ कई बार माननीय मुख्यमंत्री से व वित्त सहित कार्मिक सचिव से इस मांग पर मिलता रहा है इतना ही नही स्वयं मुख्यमंत्री ने संगठन से इस मांग की justification पर भी चर्चा की थी तथा संगठन की बातों से संतुष्ट होकर मांग आगे बढ़ाई थी,
यह बात सभी जानते है कि भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में बदलाव/संशोधन को लगभग 1 वर्ष तक लग जाता है क्यूंकि नियमो की फ़ाइल कई जगह से गुजरती है इसलिए ये 2 या 3 माह में अधिसूचित नही होते। एल ड़ी चौहान ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने संगठन की मांग को पूरा कर समस्त लिपिक वर्ग को खुश किया है, इसके लिए जल्द संगठन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जी से मिलकर हार्दिक धन्यवाद प्रकट करेगा।
“समस्त विभाग लिपिक वर्ग कर्मचारी महासंघ” ने लिपिक से वरिष्ठ सहायक पदोन्नति हेतु कार्यकाल 10 साल से 7 साल करने की अधिसूचना जारी होने पर जताया आभार



