विविध
पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा ने माता शतरूपा भुंतर अपने घर लाई गई

पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा ने माता शतरूपा भुंतर अपने घर लाई गई है ।कल मणिकर्ण घाटी के लिए रवाना होंगीआज माता शतरूपा शैशर कोठी के धारा देऊरा में पहुंची वहां पुरे शैशर कोठी हारयन लोगों के उसके बाद माता शतरूपा व शैशर कोठी के हारयन लोग आज सैंज के लिए रवाना हुए । उसके बाद बिहाली , लारजी, ओट , पनारसा , टकोली , नगवाईं , भुन्तर से जरी के लिए रवाना होगे । माता शतरूपा कारदार देव राज ठाकुर , गुर हिरा लाल शर्मा ,धामी रमेश ठाकुर, भंडारी रमेश ठाकुर ,पालसरा भागचंद ,खटियाला फता चंद , चेत राम, राम प्रकाश,छपे राम,यान सिंह, खीमी राम, लजा राम,राज कुमार, विजय कुमार, देवता थान गुर मोहर सिंह और डंऊसी किशोरी लाल ने कहा है कि मनो कामना पुरी होने के बाद महेशरी देवी अपने घर जरी ले जा रही है।


