यूक्रेन में फंसे 86 बच्चों से भी लगातार सरकार सम्पर्क करने का कर रही प्रयास

हिमाचल सरकार के मुताबिक रूस व यूक्रेन के मध्य चल रहे तनाव व युद्ध के कारण उत्पन्न वैश्विक संकट चिन्ता का विषय है। यूक्रेन में हिमाचल प्रदेश के छात्र/ छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। वहां लगातार बढ़ते तनाव व युद्ध की स्थिति को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने वहां रह रहे हिमाचलवासी छात्रों की सकुशल व सुरक्षित वापसी के लिए त्वरित प्रयास किए हैं।
अभी तक की एकत्रित सूचना के आधार पर 198 छात्र सकुशल वापिस पहुंच गए हैं तथा 249 अभी भी यूक्रेन या यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में फंसे हैं जिनमें से 53 बच्चे खारकीव में फंसे हुए हैं। इन 249 में से 163 से सम्पर्क स्थापित हो गया है। पूरे प्रदेश में राज्य सरकार के अधिकारी उन सभी परिवारों से मिल रहे हैं जिनके बच्चे / सदस्य यूक्रेन में फंसे हैं। इस विषय पर सरकार पूर्ण संवेदनशीलता से त्वरित प्रयास कर रही है तथापि वहां फंसे 86 बच्चों से भी लगातार सम्पर्क करने का प्रयत्न किया जा रहा है।
विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भी हवाई उड़ानों की संख्या बढ़ा दी गई है तथा पिछले कल एयर फोर्स का एक जहाज भी भारतीयों को यूक्रेन से लेकर वापिस आया है। भारत सरकार के 4 वरिष्ठ मंत्री इस समय यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में जाकर भारतीय नागरिकों और छात्रों की सकुशल वापसी के कार्य में लगे हैं तथा प्रत्येक नागरिक की सकुशल वापसी सुनिश्चित की जा रही है।




