विविध

हॉस्टल में आ रही समस्याओं को किया उजागर

एबीवीपी एचपीयू इकाई ने प्रति उपकुलपति को सौम्पा ज्ञापन

 

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज दिनांक 27 अप्रैल 2022 को विश्वविद्यालय के प्रति उपकुलपति प्रोफेसर ज्योति प्रकाश जी को ज्ञापन सौम्पा | विद्यार्थी परिषद ने इस ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई है कि हॉस्टल से सम्बंधित इन विभिन्न मांगों को विवि प्रशासन जल्द से जल्द पूरा करे |

 

 

इकाई अध्यक्ष आकाश नेगी की अध्यक्षता में सभी कार्यकर्त्ता दोपहर 12:30 बजे विवि के हॉस्टल में विवि प्रति उप कुलपति से मिले | इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रति उपकुलपति को ज्ञापन सौम्पा | अपनी मांगो को विस्तार से बताते हुए आकाश ने कहा कि हम देखते हैं कि अभी भी विवि के छात्रावासों में कुछ असामाजिक तत्व लगातार अवैध रूप से घुस रहे हैं और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के साथ बतमीजी कर के हॉस्टल का माहौल खराब कर रहे हैं | उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से लगातार मिल रहे संरक्षण के कारण ही ये असामाजिक तत्व लगातार हॉस्टल में घुस रहे हैं | आकाश ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट मत है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए ताकि हॉस्टल में माहौल खराब न हो |

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

दूसरी मांग को बताते हुए आकाश ने कहा कि सभी छात्रावासों के बाहर कैंटीन एवं जिम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए |

 

अपनी तीसरी मांग को बताते हुए आकाश ने कहा कि छात्रावासों के ऊपर लगे सोलर पैनल के कारण आ रही सीलन की मुरम्मत एवं SBS व श्रीखंड छात्रावास का नवीनीकरण करवाया जाए

 

अपनी चौथी मांग को विस्तार से बताते हुए आकाश ने कहा कि सभी छात्रावासों में रीडिंग रूम की व्यवस्था एवं पानी की सुचारु रूप से व्यवस्था की जाए |

 

अपनी पाँचवी मांग को लेकर आकाश ने कहा कि हॉस्टल को जाने वाले रास्ते में सोलर लाइट एवं रेलिंग लगवाई जाए ताकि रात को लाइब्रेरी से पढ़ाई कर के वापिस आने वाले छात्रों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े |

 

आकाश ने कहा कि विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि हॉस्टल से सम्बंधित इन मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए |

 

साथ ही साथ उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द प्रशासन उनकी इन मांगों को नहीं मानता है तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसके लिए विवि प्रशासन पूर्णतः जिम्मेवार रहेगा |

 

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close