पुरानी पेंशन कर्मचारियों का संवैधानिक हक

पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई हेतु राष्ट्रीय स्तर पर “न्यू मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन संघ” के साथ पंजीकृत एवं “अखिल भारतीय पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा” से सबधित पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के कर्मचारियों पर ओपीएस की लडाई में सँघर्ष होने पर हुई एफ़आई आर को वापिस लेने की मांग की है। मोर्चा के राज्य महामंत्री व अखिल भारतीय मोर्चा के संयोजक एल डी चौहान ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का संवैधानिक हक है और उसके खत्म होने के बाद जो भी परिणाम NPS कर्मियों के सामने आ रहे है उस वजह से कर्मी मानसिक चिंता में है और उसकी बहाली के लिए पूरे जज्बे से संघर्षरत है, हो सकता है आवेश की वजह से कुछ त्रुटियां उतपन्न हुई हो लेकिन कर्मचारियों का वास्तविक मकसद अपने बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन की बहाली ही रहा है। चौहान ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने समय -समय पर कर्मचारियों की मांगों पूरा किया है और वर्तमान में पुरानी पेंशन बहाली के पक्ष में निर्णय लेना चाहते है और इस पर राज्यस्थान तर्ज को भी खंगाला जा रहा है।
एल ड़ी चौहान ने मोर्चा की तरफ से मांग की है कि कर्मचारी सरकार की रीढ़ है और उनको न्याय प्रदान करना सरकार के हाथ मे है ऐसे में कर्मचारियों पर हुई एफ आई आर को वापिस लिया जाना चाहिए, जिस पर की पूर्ण उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जल्द लेंगे।




