खास खबर: ये कैसी कर दी मेटलिंग ?
छौहारा छात्र कल्याण संघ की चेतावनी, उनको आंदोलन करने पर मजबूर ना करे प्रशासन
चिरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खरशाली मे रोड मेटलिंग का कार्य चला है, जिस कार्य मे लोक निर्माण विभाग द्वारा किसी भी प्रकार के मापदंडो का प्रयोग नहीं किया गया! सड़क मे हुई मेटलिंग ग्रामीणों के हाथ लगते ही उखड़ रही है!
छौहारा छात्र कल्याण संघ के पदाधिकारी व सदस्य सड़क कार्य की विभाग से जांच की अपील करते है! यदि कार्य गलत हुआ है तों दोषियों के खिलाफ कार्यवाही अमल मे लाई जाए विभाग द्वारा इस तरह की अनदेखी हमारे विकास की रहा मे एक बाधा है! संंघ के मुताबिक
कब तक हम विधायक को दोषी ठहराते रहेंगे, उनका काम पैसा लाना था लेकिन कुछ फर्ज तो आम जनता का और स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों का भी है! और उन्होंने अपना कार्य बखूबी निभाया है
यदि सरकार व प्रशासन द्वारा ठेकेदार व PWD विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में नही लाई गई तो छौहारा छात्र कल्याण संघ के सदस्यों को मजबूरन चिरगांव बाजार मे आंदोलन करना पड़ेगा!




