नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ करेगा मरीजों की मदद, लगाएगा ब्लड कैंप

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि 1 मई 2022 को संगठन द्वारा *रिज मैदान शिमला* में नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ द्वारा रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) के आयोजन का निर्णय लिया गया l यह रक्तदान शिविर स्वर्गीय श्री सुरेश गौतम की याद में तथा अर्ध सैनिक बलों को समर्पित किया जाएगा l
प्रदीप ठाकुर ने कहा कि संगठन द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं l उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा अपनी मांग को मनवाने संबंधित प्रयास करने के साथ-साथ सामाजिक कार्य में भी अपनी अहम भूमिका निभाई जा रही है l उन्होंने कहा कि पहले भी संगठन द्वारा 2019 में रक्तदान किया गया है । जिसमें लगभग 300 यूनिट रक्तदान किया गया है । इसके साथ-साथ जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता देना तथा 2020 में मुख्यमंत्री कोष में लगभग 2400000 रुपे भी दिए गए हैं । जो कि समाज और प्रदेश के नागरिकों के प्रति संगठन के द्वारा छोटे-छोटे प्रयास किए गए हैं । उन्होंने कहा कि इस बार संगठन का लक्ष्य प्रदेश में तथा अर्धसैनिक बलों को रक्त संबंधित आ रही दिक्कत को थोड़ा कम करने के प्रयास किये जा रहे है l ताकि जरूरत पढ़ने पर यह रक्त काम आ सके । उन्होंने कहा कि कर्मचारी वर्ग को समाज का सबसे जागरूक वर्ग माना जाता है इसलिए कर्मचारी वर्ग का समाज के प्रति उत्तरदायित्व भी सबसे अधिक बनता है l अपने उत्तरदायित्व को निभाने के लिए हमेशा नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ द्वारा समय-समय पर छोटे-छोटे प्रयत्न किए गए हैं और यह प्रयास भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे l उन्होंने कहा कि हालांकि संगठन का लक्ष्य पुरानी पेंशन बहाली है लेकिन सामाजिक कार्य करना हमेशा हर व्यक्ति और हर संगठन के लिए सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है l प्रदीप ठाकुर ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए भी संगठन द्वारा संघर्ष और संवाद के माध्यम से लगातार प्रयास जारी हैं । संगठन का संघर्ष पूरे प्रदेश और देश के नागरिकों तथा कर्मचारियों ने देखा है और संगठन ने लगातार संवाद भी स्थापित किए हैं l यदि जल्द पेंशन बहाल नहीं होती तो संगठन को भविष्य में पुरानी पेंशन बहाली के लिए भी कुछ बड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं l


