ब्रेकिंग-न्यूज़

अमृता गुलाटी के देहांत पर शोक

 

हिमाचल प्रदेश विद्यालय परिवर्तन संघ जिला शर्मा उन्नयन अमृता गुलाटी प्रवक्ता अंग्रेजी के दर्दनाक दुर्घटना एवं आकस्मिक देहांत पर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की है जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने जहां उप अधीक्षक पुलिस वीर बहादुर सिंह द्वारा त्वरित कार्रवाई किए जाने पर संतोष व्यक्त किया है वही पुलिस से निवेदन किया है कि पोंटा साहब में यातायात नियमों को सख्ती से लागू किया जाए क्योंकि इससे पूर्व में भी पोंटा साहिब शहर में पद यात्रियों अथवा दो पहिया वाहन चालकों की दुर्घटना हो चुकी हैं । गौरतलब है कि कल पांवटा साहिब-शिलाई मार्ग पर तारुवाला के समीप स्कूटी सवार ओम लता गुलाटी को जेसीबी ने कुचल दिया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हे पोंटा साहब हस्पताल से पीजीआई रैफर कर दिया गया परन्तु महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। प्रवक्ता संघ जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर , जिला महासचिव आइ डी राही , राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा , राज्य कार्यकारणी सदस्य संजय शर्मा, रमेश नेगी, सतीश शर्मा आदि ने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती ओम लता गुलाटी सौम्य स्वभाव ,अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ, विद्यार्थियों तथा सहयोगी शिक्षकों की प्रति सौहार्द पूर्ण व्यवहार के लिए जानी जाती हे। शिक्षा विभाग एवं प्रवक्ता संघ को उनके आदर्श सहयोग की सदैव कमी खलती रहेगी परवकता संघ परिवार परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में सथान देने की प्रार्थना करता है

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close