विविध
कुल्लू के देवसदन मे मिल्क फैडरेशन ने मनाया 26वा वार्षिक साधारण अधिवेशन

कुल्लू के देवसदन मे मिल्क फैडरेशन ने मनाया 26वा वार्षिक साधारण अधिवेशन। जिस में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश दुग्ध प्रसारण के अध्यक्ष श्री निहाल चंद शर्मा और मोनिट्रेनिग भूपेन्द्र कुमार अत्री व मण्डी व कुल्लू जोन के सभी दुग्ध उत्पादक कर्मचारी व डारेक्टर को धन्यवाद किया और गांव की समस्या बताई और गांव में पंचायत द्वारा जीप रोड योग्य रोड बनाई है उन रोड जाने की अनुमति दी जाए। दुग्ध उत्पादक दी मनु महाराज दुग्ध उत्पादक प्रधान महेंद्र सिंह पालसरा ने कहा कि समस्या हल हो सकती हैं और लिखत रुप से डारेक्टर व चेयरमैन को भी भेजेंगे।



