विविध
कोटशेरा पुस्तकालय के लिए राशि स्वीकृत

छात्र कल्याण संघ महाविद्यालय कोटशेरा इकाई के अध्यक्ष ऋतिक डनठाण प्रवक्ता विजेश्वऱ आजीत आखिल साहित अन्य साथी एडीसी साहब से मिलें। व चिरगांव पुस्तकालय के विषय में चर्चा की । एडीसी ने 200000 धन राशि पुस्तकालय के लिए स्वीकृत की तथा उन्होंने आश्वासन दिया है कि पुस्तकालय का कार्य पूरा होने के पश्चात पुस्तकालय में पुस्तकें वह अन्य जरूरत का सामान तुरंत मुहैया करवा दिया जाएगा



