विभिन्न श्रेणियों की भर्ती एवं पदोन्नति समिति बैठक शीघ्र आयोजित की जाएगी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारियों के चारों संगठनो के चुने हुए पदाधिकारियों की नव नियुक्त कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल व प्रशासन के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कुलपति कार्यालय के समिति कक्ष में दोपहर बाद बैठक हुई जिसमें कर्मचारियों के लंबित मांगो पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । बैठक में कुलपति महोदय ने कर्मचारी संगठनो को बड़ी संबेदनशीलता के साथ सुना तथा निम्न मांगो पर तुरंत कार्रवाई करने हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए :
1. विभिन्न श्रेणियों की भर्ती एवं पदोन्नति समिति बैठक शीघ्र आयोजित की जाएगी ।
2. आवास आबंटन समिति की बैठक जो पिछले 26 जुलाई 2019 से नहीं कारवाई गई, आवास आबंटन समिति को बैठक जल्द कारवाई जाएगी ।
3. सहायक कुलसचिव के 10 सृजित पदों को प्रचलित भर्ती एवं पदोन्नति नियमानुसार पदोन्नति द्वारा भरे जाने बारे आश्वासन प्राप्त हुआ ।
4. कर्मचारियो व अधिकारियों की उनके पद के अनुरूप तैनाती करने बारे कुलसचिव महोदय को प्रशासनिक तौर पर अधिकृत किया गया है तथा सभी कर्मचारी संगठनो को अपनी मांगो को रखने के लिए कुलपति कार्यालय हमेश खुला रहेगा एसा आश्वासन कुलपति महोदय द्वारा संगठनो को दिया गया । अपने व्यक्तव्य में उन्होने कर्मचारियों को रीढ़ की हड्डी बताया है तथा कर्मचारी मुद्दे पर अपना सकारात्मक रूख का परिचय दिया ।
इसके अतिरिक्त कर्मचारी संगठनों द्वारा समय-समय पर सौंपे गए मांग पत्रों पर कारवाई करने हेतु कर्मचारी शिकायत निवारण समिति की बैठक अप्रैल माह में आयोजित करने की मंजूरी मिली ।




