विविध

खास खबर : अब शिमला में कथित आरोपी बाबा की पिटाई करने वाले लोगों को ढूंढ रही पुलिस

बाबा के खिलाफ मामला दर्ज

 

 

 शिमला के पंथाघाटी क्षेत्र में एक ऐसे मामले ने सभी को हैरान कर दिया जब एक तरफ एक कथित आरोपी बाबा ने गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले वहीं लोगों ने उसकी इतनी ज्यादा पिटाई कर दी ।जिससे बाबा अधमरा हो गया।

 ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

मामला शिमला के कसुम्पटी थाना चौकी के अंतर्गत आने वाले पंथाघाटी क्षेत्र का है, जहां वीरवार शाम एक साधु शराब और भांग के नशे में इतना चूर था कि उसने अपने आसपास मौजूद कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। इसके बाद गुस्साई जनता ने साधु की जबरदस्त पिटाई कर दी। जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ।अब इस मामले को लेकर कुछ लोगों में तो ये रोष है कि शिमला में अब लोग कानून को हाथ में लेने लगे हैं। और निसंदेह ये बाबा का कृतय भी गलत है लेकिन ऐसे में क्या आम जन को पुलिस में विश्वास नहीं दिखाना चाहिए था जिससे उन्होंने मानव पहलू को भी कटघरे में ला खड़ा कर दिया। हालांकि कथित आरोपी साधु पर भी कार्रवाई की जा रही है लेकिन पुलिस उन लोगों को भी ढूंढ रही है जिन्होंने कानून को अपने हाथों में लिया है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close