विविध

खास खबर : अमेरिका से लगभग 9 लाख सेब क्लोनल रूट स्टॉक और उन्नत कल्टीवियर्स का आयात

बागवानी निदेशालय, हिमाचल प्रदेश ने चालू वर्ष में फरवरी और मार्च के महीने में हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास सोसाइटी (एचपीएचडीपी) परियोजना के तहत अमेरिका से लगभग 9 लाख सेब क्लोनल रूट स्टॉक और उन्नत कल्टीवियर्स का आयात किया है, जो कि भविष्य में राज्य के किसानों में वितरण के लिए है।

 

इसके अलावा, निदेशालय किसानों के प्रशिक्षण सहित विभिन्न केंद्र प्रायोजित कार्यक्रमों को लागू कर रहा है जिसमें 4900 किसानों को प्रूनिंग और बागवानी के अन्य तरीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

 

 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

निदेशालय के उप निदेशक डॉ. राजीव चंद्रा ने पीआईबी को सूचित किया कि सरकारी पोस्ट एंट्री क्वारंटाइन (पीईक्यू) साइटों पर इन संयंत्रों का प्रत्यारोपण कार्य प्रगति पर है।

 

 

 

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश उपोष्णकटिबंधीय बागवानी, सिंचाई और मूल्यवर्धन (HPSHIVA) परियोजना के तहत चार जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और ऊना के 17 चिन्हित समूहों में सिंचाई बाड़ लगाने और वृक्षारोपण के विकास के लिए 9 करोड़ खर्च किए गए थे।

 

उन्होंने कहा कि फरवरी के महीने के दौरान, 7938 सर्दियों के मौसम के फलों के पौधों के वितरण से 5738 किसान लाभान्वित हुए और 154 हेक्टेयर का अतिरिक्त क्षेत्र नए वृक्षारोपण के तहत लाया गया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close