वार्षिक परीक्षा नजदीक पर प्रवक्ता रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान के प्रवक्ताओं के पद है रिक्त

विद्यालय प्रबंधन समिति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नोहराधार की विशेष बैठक विशिष्ट सदस्य एसएमसी सेवानिवृत्त अध्यापक गोपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई |
बैठक में प्रवक्ता अंग्रेजी सुरेंद्र सिंह पुंडीर आकस्मिक स्थानांतरण से रिक्त हो रहे पद पर विचार विमर्श किया गया तथा सर्व समिति से प्रस्ताव पारित किया गया |
कि कोविड के कारण लंबे समय तक विद्यालय बंद रहे परंतु अब जब विद्यालय खुले है तथा वार्षिक परीक्षा नजदीक है एवं प्रवक्ता रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान के प्रवक्ताओं के पद पहले ही रिक्त है ।इस स्थिति में अंग्रेजी जैसे अनिवार्य विषय का पद रिक्त होने से विद्यार्थियों पर विपरीत असर पड़ेगा|
अतः s.m.c. सुरेंद्र पुंडीर की विद्यालयों के प्रति भूतपूर्व महत्वपूर्ण सेवाओं के मद्देनजर सरकार से स्थानांतरण को तुरंत निरस्त करने का निवेदन करता है ताकि शिक्षण अभिलंब चलें..




