जेबीटी व सीऐंडवी शिक्षको को मुख्यध्यापक पदोन्नति कोटा क्यों नहीं?

प्राइमरी टीचर फेडरेशन ( पी टी एफ) जिला सिरमौर के अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने मांग की हें कि उच्च विद्यालयों में मुख्यध्याप्क पदोन्नति के लिय जे बी टी से पदोन्नत हुए स्नातक शिक्षको को 10% विशेष कोटा मिले क्योंकि 10% जे बी टी स्नातक शिक्षको के पदो पर पदोन्नत होते हें। ठाकुर ने आरोप लगाया कि वर्तमान समय में मुख्य अध्यापक के पदो पर पदोन्नति का शत प्रतिशत लाभ केवल सीधी भर्ती के मात्र 37.5% स्नातक शिक्षको को ही मिल रहा हें क्योंकि स्नातक शिक्षको के पदोन्नति एवं भर्ती नियमो के अनुरुप 10 % पदोन्नति प्राथमिक शिक्षको से 15 प्रतिशत सी ऐण्ड वी शिक्षको से तथा 37.5% बेच वैज होती हें जबकि मुख्य अध्यापक के पद पर पदोन्नति स्नातक शिक्षको की वरिष्ठ्ता पर होती हें जिसके कारण दशको तक सेवारत प्राथमिक शिक्षको, व सी ऐंड वी शिक्षको को इस्का लाभ नही मिल पाता क्योंकि वह स्नातक की वरिष्ठ्ता में पिछड जाते हें। साथ ही बेचवाइज भर्ती भी दशको बाद होती हें स्नातक शिक्षको को 40-45 वर्ष की आयु में ही नियुक्ती का अवसर मिलता हें तथा वह भी मुख्य अध्यापक बनने से पहले ही सेवा निवृत हो जाते हें । नरेश् ठाकुर ने कहा कि जब प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति के लिय स्नातक शिक्षको को केडर माना जाता हें तो मुख्य अध्यापक पद पर नियुक्ति हेतु प्राथमिक व सी ऐंड वी शिक्षको को भी केडर माना जाय तथा मुख्य अध्यापक के पद पर पदोन्नति स्नातक शिक्षको के भर्ती नियमों के अनुपात में हो।

