विविध
प्रदर्शनी में भारत के स्वतंत्रता संग्राम को कर्मवार तरीके से दिखाया जा रहा

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित डिजिटल प्रदर्शनी का उद्धघाटन सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया।
चार दिवसीय सुजानपुर होली मोहत्सव में आयोजित इस प्रदर्शनी में भारत के स्वतंत्रता संग्राम को कर्मवार तरीके से दिखाया जा रहा है. साथ ही स्वराज से विकास तक के 75 साल के सफर, हिमाचल के स्वतंत्रता सैनानियों सहित हिमचाल के विकास में भूमिका निभाने वाली केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है. प्रदर्शनी में वाल ऑफ़ इंडिपेंडेंस आकर्षण का केंद्र बानी हुई है. प्रदर्शनी में सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है।
प्रदर्शनी में मंत्रालय से जुड़े कलाकारों ने भी प्रस्तुतियां दी. कलाकारों ने अपने गीत और नृत्य के माध्यम से आज़ादी के संग्राम को चित्रित किया.



