ब्रेकिंग-न्यूज़विशेषस्वास्थ्य

EXCLUSIVE: ब्लड लेने से लौटाए 500 कर्मचारी

शिमला के ब्लड बैंक फुल, न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के शिविर में पेश आया मामला

 

एक तरफ जहां खून की एक  एक बूंद के लिए मरीज अस्पतालों में जद्दोजहद में दिखता है वही आजकल राजधानी के ब्लड बैंक बिल्कुल फुल है। आज न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के रक्तदान शिविर में कुछ ऐसा ही देखने में आया जब लगभग 600 कर्मचारियों ने ब्लड लेने के लिए अपना नाम दर्ज करवाने की हामी भरी तो वहां पर सिर्फ 100 कर्मचारी से ब्लड लिया गया और बाकी 500 कर्मचारियों को ये बोल कर लौटा दिया कि शिमला के ब्लड बैंक फुल है।

आज नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ द्वारा शिमला रिज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । यह रक्तदान शिविर स्वर्गीय  सुरेश गौतम की याद में अर्धसैनिक बलों को समर्पित किया गया l प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर व महासचिव भरत शर्मा ने कहा कि कर्मचारी संगठन द्वारा हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है । इस वर्ष यह रक्तदान शिविर राज्य स्तरीय शिमला में किया गया । रक्तदान शिविर में प्रदेश के विभिन्न कोनों से कर्मचारियों ने 100 यूनिट रक्तदान किया । हालांकि बहुत सारे कर्मचारी बिना रक्तदान किए वापस लौटे क्योंकि आईजीएमसी से आई टीम द्वारा 100 यूनिट ब्लड ही लिया गया । प्रदीप ठाकुर और महासचिव भरत शर्मा ने कहा कि यहां लगभग 600 कर्मचारी ब्लड डोनेशन के लिए आए थे लेकिन शिमला और प्रदेश के लगभग सभी ब्लड बैंक में ब्लड बहुत अधिक मात्रा में पड़ा है जिस कारण सभी ब्लड बैंक द्वारा रक्त लेने से मना किया गया । संगठन द्वारा सभी ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट करने के लिए संपर्क किया गया था । उन्होंने आईजीएमसी से आए स्टाफ का भी धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि संगठन के कर्मचारी हमेशा सामाजिक गतिविधियों में भी आगे रहे हैं । हालांकि संगठन पुरानी पेंशन बहाली के लिए बना है । जिसके लिए संगठन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि रक्तदान के साथ-साथ समाज के विभिन्न लोगों की आर्थिक सहायता करना, कोविड-19 के समय संगठन द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 2400000 की आर्थिक सहायता दी गई, विभिन्न ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए, कई तरह के सामाजिक कार्यक्रम संगठन द्वारा किए जाते हैं । उन्होंने कहा कि संगठन का हर एक कर्मचारी हमेशा सेवा भावना के साथ कार्य करता है । जिसके लिए पूरा संगठन एकजुट होकर करता है । इस मौके पर इस मौके पर राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरव वैद, कोषाध्यक्ष श्री शशि पाल शर्मा, संविधान पर्यवेक्षक श्यामलाल गौतम, मुख्य प्रवक्ता नित्यानंद, अनिरुद्ध गुलेरिया, जावेद इकबाल, उपाध्यक्ष बलदेव बिष्ट, दीपक ओझा, सचिव निर्मल राज, अतिरिक्त महासचिव अंकुर शर्मा, संगठन सचिव घनश्याम, आईटी सेल प्रभारी संदीप चंदेल, कानूनी सलाहकार विद्यासागर, रिटायर्ड प्रोफेसर कन्हैया लाल सैनी, डॉ ब्रह्मी, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, अलका गिल, चंबा के अध्यक्ष सुनील जरियाल, जिला कांगड़ा के अध्यक्ष राजिद्र मन्हास, जिला हमीरपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार, जिला बिलासपुर के अध्यक्ष राजेंद्र वर्धन, जिला मंडी के अध्यक्ष लेखराज, जिला शिमला के अध्यक्ष कुशाल शर्मा, जिला सोलन के अध्यक्ष अशोक ठाकुर, जिला किन्नौर के वीरेंद्र जिंटो, महासचिव मोती नेगी, जिला शिमला के महासचिव नारायण हिमराल, विश्वविद्यालय के अध्यक्ष कुशाल ठाकुर, विनीत सोंगखला, राकेश रिंकू ठाकुर, अमरदेव, उत्तम ठाकुर, भवारना ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप, पालमपुर ब्लॉक अध्यक्ष राजीव शर्मा, देहा ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, महिला विंग संगठन सचिव पूजा सभरवाल, जिला शिमला महिला विंग अध्यक्ष सुनीता मेहता, महिला विंग जिला मंडी अध्यक्ष मंजुला बर्मा, उर्मिला कुमारी, ममता, जिला सिरमौर से राजेंद्र सिंह, बलदेव सिंह, चंद्रमणि, धर्म सिंह, देवराज, जिला लाहौल स्पीति से नीमराज, रिवालसर ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण यादव, रजनीश ठाकुर, उमा चंद भंडारी, धर्मपाल इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे l

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close