विविध

युवा नेता गौरव शर्मा ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

 

युवा नेता गौरव शर्मा  ने  आम आदमी का दामन थाम लिया है।।

गौरव शर्मा  का कहना हे कि इनकी उम्र 36वर्ष है। गौरव शर्मा  का जन्म शिमला हि.प्र. मे हुआ है। गौरव का कहना है की  इनकी शिक्षा शिमला से हुई है जिसमे उन्होंने वाणिज्य विषय मे बाहरवीं कक्षा उतिर्ण करने के बाद

:- B.Com, (Bachelor of Commerce)

:- ,LLB (Bachelor of Legislative Law, )

:- BJMC, (Bachelor in Journalism and Mass Communication)

:- MBA, (Master of Business Administration)

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

:- MJMC( Master in journalism and mass communication) ,
जैसी डिग्रीयां ग्रहण कि है। स्कुली शिक्षा के समय से ही राजनिति का शौक था व दुसरों की मदत और सामाज सैवा मे रुची बचपन से ही थी। कोटशेरा माहाविद्यालय मे SCA के अध्यक्ष का चुनाव लड़कर भारी बहुमत से अध्यक्ष पद को जीत अपने नाम की वहीं दुसरी ओर वे “सुन्नी भज्जी छात्र संगठन” के अध्यक्ष भी रहे उस समय इस संगठन के अन्तर्गत करसोग का भी आधा क्षेत्र आता था। इस समय से ही वे एक युवा नेता के तौर पर उभर कर आगे आये और महाविद्यालय से अपनी B.Com कि डिग्री पास करने के बाद युवा नेता गौरव शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने पार्षद के चुनाव मे भरोसा जीता कर चुनाव लड़ने के लिए चुनावी मैदान मे उतार दिए गये जिसमे उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी से एकतरफा जीत अपने नाम करके शिमला नगर निगम मे अभी तक के सबसे युवा पार्षद का गौरव अपने नाम हासिल किया अपने पार्षद कार्यकाल के समय मे उन्होंने अपने क्षैत्र का चहुमुखी विकास करने के साथ अन्य क्षेत्रों के विकास मे भी अपनी महत्वपुर्ण भुमिका को निभाया गया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close