विविध

289 कैडेटों ने दी एनसीसी बी प्रमाण पत्र की परीक्षा कैडेटों ने लिखित परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा में भी दिखाया दमखम

No Slide Found In Slider.

 

 

 

सेंट एडवर्ड्स स्कूल शिमला में रविवार को 7 एचपी (आई) एनसीसी कंपनी हेडक्वार्टर शिमला की ओर से कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुनीत शंकटा (आर्मी विंग) ने एनसीसी बी प्रमाण-पत्र के लिए परीक्षा आयोजित कारवाई गई। इस परीक्षा में एनसीसी बटालियन रामपुर और एनसीसी कंपनी शिमला के अंतर्गत पंजीकृत शिमला और रामपुर के पीजी कॉलेज रामपुर, सीमा कॉलेज रोहडू, सरस्वती नगर कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज रोहडू, गवर्नमेंट कॉलेज निरमंड, गवर्नमेंट कॉलेज आनी, गवर्नमेंट कॉलेज रिकांगपिओ और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली, राजीव गांधी गवर्नमेंट कॉलेज चौड़ा मैदान (कोटशेरा), गवर्नमेंट कॉलेज सुनी, आरके एमबी कॉलेज शिमला और एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के 289 एनसीसी कैडेट परीक्षा में सम्मिलित हुए। सीनियर डिवीजन (एस डब्ल्यू) में 124 और सीनियर विंग (एस डब्ल्यू) में 165 कैडेटों ने भाग लिया। परीक्षा का आयोजन सेंट एडवर्ड्स स्कूल के मैदान में करवाया गया। एनसीसी शिमला हेडक्वार्टर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर मनोज़ खंडूड़ी बतौर परीक्षा निरक्षण के लिए परीक्षा केंद्र पहुँचकर परीक्षा का जायजा लिया। कोरोना से बचाव संबंधी गाइड लाइन का पालन करते हुए थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद कैडेटों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित करवाई गई। सबसे पहले थ्योरी पर आधारित तीन घंटे लिखित परीक्षा सुबह के सत्र में हुई और इसके बाद सेना की ओर से अधिकारियो, जेसीओ, एनसीओ/पीआई स्टॉफ, परीक्षकों व परीक्षा पीठासीन अधिकारी ने दूसरे सत्र में प्रैक्टिकल संबंधित ड्रिल, मैप रीडिंग, सेना कौशल, युद्ध कौशल संबंधी कैडेटों की परीक्षा ली। प्रैक्टिकल परीकषा में सभी कैडेटों ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी ओर से ड्रिल, मैप रीडिंग, सेना कौशल, युद्ध कौशल और हथियार चलाना संबंधी कौशल सैन्य अधिकारियों और परीक्षकों के सामने दिखाया।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

 

इस अवसर पर सूबेदार मोहम्मद अफ़रोज़, नायब सूबेदार प्रताप सिंह, हवलदार महेंद्र सिंह, हवलदार चेतन प्रकाश, हवलदार विपुल, हवलदार कुलदीप, एऐनो लेफ्ट. डॉ. लक्ष्मी, लेफ्ट. डॉ. पूनम वर्मा, लेफ्ट. रोहित, सीटीओ प्रो. प्यार सिंह ठाकुर और सीटीओ डॉ. सजीव कुमार, ऑफिस असिस्टेंट मनोज़ और राकेश कुमार मौजूद रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close