

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 2015 रूसा के छात्रों ने खटखटाया हिमाचल सरकार का द्वार। 2015 रूसा प्रणाली के छात्रों के लिए एक गंभीर समस्या उभरकर आई। प्रदेश के कई जिलों के छात्र स्नातक की डिग्री अधूरी रहने के कारण कर रहे वीसी से विशेष मोके की मांग। हालांकि इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद भी विद्यार्थियों को डिग्रियां नहीं मिल पाई। प्रदेश भर के छात्र लिखित याचिका लेकर कई बार परीक्षा नियंत्रक अधिकारी से मिल चुके हैं।
विद्यार्थियों को आश्वासन दिया गया था कि 21 फरवरी 2022 में इसी मीटिंग के मेंबर निर्णय लेंगे किंतु छात्रों की इस याचिका पर अभी तक कोई गौर ही नहीं किया गया। जवाब हेतु दिनांक 7 मार्च 2022 को हिमाचल प्रदेश के कई छात्र सपना शिमला, प्रीतम नीरज, विशाल बिलासपुर, संजू चंबा, शिवानी कुल्लू,आरती ,मधु मंडी,वर्षा,जय कृष्ण अन्य विद्यार्थी रामपुर, युवराज किन्नौर, आशीष मंडी सभी छात्र एकत्रित होकर ए.बी.वी.पी.हिमाचल प्रदेश वि.वि इकाई के द्वारा परीक्षा नियंत्रक जे. एस. नेगी जी को ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों की दो मुख्य मांगे एक विशेष अवसर एवं आंतरिक पुनर्मूल्यांकन की मांग पर जोर दिया गया।
2015 रूसा छात्रों का हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी से विनम्र निवेदन है कि 2015 के इन छात्रों को इसी वर्ष ओड और इवन सेमेस्टर की परीक्षा देने का अवसर मिले ताकि विद्यार्थियों का बहुमूल्य समय और उज्जवल भविष्य खराब ना हो। छात्रों की यह मांग है कि इस याचिका को नजरअंदाज ना किया जाए और तुरंत इस पर कार्यवाही की जाए।


