बजट सत्र: 8 छात्र ऐसे जो यूक्रेन के पड़ोसी देशों में सुरक्षित पहुंच गए लेकिन अपनी इच्छा से फिलहाल भारत वापिस नहीं आना चाहते

मुख्य मंत्री का यूक्रेन में फंसे छात्रों के बारे में विधानसभा में वक्तव्य…
हिमाचल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की
यूक्रेन में युद्ध की स्थिति से उत्पन्न संकट में वहां फंसे प्रदेश के छात्रों की सकुशल वापसी के बारे में, मैं नियमित रुप से सदन को अवगत करवाता रहा हूं। उसी क्रम में आज भी वक्तव्य देना चाहूंगा।
प्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा कि
मुझे कहते हुए संतोष हो रहा कि प्रदेश के 441 छात्र अब सकुशल वापिस पहुंच चुके हैं। 8 छात्र ऐसे हैं जो यूक्रेन के पड़ोसी देशों में सुरक्षित पहुंच गए हैं तथा अपनी इच्छा से फिलहाल भार वापिस नहीं आना चाहते । अब प्रदेश के केवल 9 छात्र वापिस आने शेष हैं। इनमें से 7 पौलेंड अथवा रोमानिया पहुंच चुके हैं। यूक्रेन के सूमी शहर में प्रदेश के 2 ही छात्र फंसे थे। विदेश मंत्रालय की सूचना के अनुसार सूमी क्षेत्र में फंसे सभी भारतीयों को वहां से निकाल लिया गया है और पश्चिमी सीमा की ओर ले जाया जा रहा है। उन्हें भी ऑपरेशन गंगा के तहत विशेष उड़ानों द्वारा वापिस भारत पहुंचाया जाएगा। अतः शेष बचे 9 प्रदेशवासी भी शीघ्र ही वापिस पहुंच जाएंगे।
केन्द्र सरकार के अथक प्रयासों से ‘ऑपरेशन गंगा’ अब अंतिम चरण में है। केन्द्र सरकार द्वारा यूक्रेन व रूस- दोनो देशों से बातचीत की जाती रही है। भारत सरकार के भरसक प्रयासों के द्वारा प्रत्येक भारतीय की सकुशल वापसी सुनिश्चित हो रही है। मैं इसके लिए केन्द्र सरकार का आभार प्रकट करता हूं।
इस संदर्भ में प्रदेश सरकार विदेश मंत्रालय एवं यूक्रेन व पड़ोसी देशों में फंसे प्रदेश के छात्रों व उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है। यह संकटकाल शीघ्र समाप्त हो, ऐसी मैं कामना करता हूं।



