भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य सभा के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के कार्यक्रम की घोषणा के बाद ये है चुनावी कार्यक्रम

भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य सभा के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के कार्यक्रम की घोषणा दिनांक 07 मार्च 2022 को कर दी है। इस घोषणा के अनुसार हिमाचल प्रदेश की एक राज्य सभा सीट सांसद आनन्द शर्मा के दिनांक 02 अप्रैल, 2022 को अपनी पदावधि की समाप्ति पर निवृत होने के फलस्वरूप रिक्त हो रही है। उक्त स्थान की पूर्ति हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 14 मार्च 2022 को अधिसूचना जारी की जायेगी। चुनाव कार्यक्रम निम्न प्रकार से है
(1) हिमाचल प्रदेश की एक राज्य सभा सीट के चुनाव सम्बन्धी अधिसूचना : ~ 34 मार्च 2022 (सोमवार)
(2) नामांकन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि :~ 21 मार्च, 2022 (सोमवार)
(3) नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि : ~ 22 मार्च 2022 (मंगलवार)
(4) नाम वापिस लेने की अन्तिम तिथि :~ 24 मार्च, 2022 (वीरवार)
(5) मतदान की तिथि :~ 31 मार्च, 2022 (वीरवार)
(6) मतदान का समय :~ 9 बजे प्रातः से 4.00 बजे सायं तक
(7) मतगणना की तिथि व समय :~ 31 मार्च, 2022 (वीरवार) सांय 05:00 बजे
(8) निर्वाचनों की समस्त प्रक्रिया की सम्पन्नता की तिथि :~ 2 अप्रैल 2022 (शनिवार)
उक्त द्विवर्षीय निर्वाचन के लिए सचिव, हिमाचल प्रदेश विधान सभा को रिटर्निंग ऑफिसर व उप सचिव विधान सभा हिमाचल प्रदेश को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पदाभिहित किया है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 30 (2) जो धारा 34 (1) ख के साथ पठित है, के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी को राज्य सभा के द्विवर्षीय निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्रों के साथ 10,000/- रुपये (रूपये दस हजार) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अन्यर्थी को 5,000/ राशि रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा करवानी होगी। रूपये (रूपये पांच हजार की जमानत।
राज्य सभा के उपरोक्त चुनाव हेतु मतदान स्थान हिमाचल प्रदेश विधान सभा परिसर के डा बाई. एस. परमार विधान सभा पुस्तकालय हाल में होगा। राज्य सभा के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के लिए प्रेक्षक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश होंगे। अतः उपरोक्त निर्वाचन कार्यक्रम जनसाधारण की जानकारी में लाया जाता है।
● प्रतिलिपि प्रेषित है :~
1. सचिव, हिमाचल प्रदेश विधान सभा शिमला-04 को सूचनार्थ
2. निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, हिमाचल प्रदेश शिमला-171002 को समस्त समाचार पत्रों में प्रकाशन हेतु
3. केन्द्र निदेशक दूरदर्शन शिमला को प्रसारण हेतु
4. केन्द्र निर्देशक आकाशवाणी शिमला धर्मशाला तथा हमीरपुर को प्रसारण हेतु
5. रिटर्निंग ऑफिसर / सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राज्य सभा निर्वाचन को सूचनार्थ
6. समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को सूचनार्थ


